विद्युत, टेलीकॉम, बैंकिंग एवं हाउस टैक्स वाटर टैक्स रिकवरी के प्रकरण भी नेशनल लोक अदालत में निपटाए जायेंगे
February 16, 2024बेमेतरा । इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत 9 मार्च 2024 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री एवं जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, लीड बैंक मैनेजर संतोष आयाम, एवं अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल कमल पात्रे की बैठक ली गई। उक्त बैठक में समस्त अधिकारीगण को अपने अपने विभाग से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरण का चिन्हांकन कर उनकी सूची प्राधिकरण कार्यालय के हेल्पडेस्क में प्रदान करने बताया गया। उक्त प्राप्त सूची अनुसार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का पंजीयन कर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के सहयोग से संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस जारी किया जा सकेगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में गठित खंडपीठ द्वारा बैंक रिकवरी प्रकरण, नगर पालिका निगम से संबंधित हाउस टैक्स, वाटर टैक्स प्रकरण बीएसएनएल टेलीकॉम रिकवरी प्रकरण एवं विद्युत विभाग के रिकवरी प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व नेशनल लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई।