साहब ! सरपंच ने रूकवा दिया है पीएम आवास की राशि

साहब ! सरपंच ने रूकवा दिया है पीएम आवास की राशि

February 14, 2024 Off By NN Express

सिमकेंदा पंचायत के आदिवासियों ने लगाई कलेक्टर से गुहार, निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से उन्हे टूटे घर में ही जीवन बसर करना पड़ है।

कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति मिल चुकी है। किश्त की राशि को आंवटित कराने के लिए सरपंच और सचिव राशि की मांग कर रहे हैं। राशि नहीं मिलने की वजह आवास निर्माण का काम बाधित है। इस आशय की शिकायत लेकर ग्राम सिमकेंदा के ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आवास निर्माण के लिए उन्होने अपने पुराने मकान को तोड़ रखा गया है। निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से उन्हे टूटे घर में ही जीवन बसर करना पड़ है।ग्रामीणो ने यह भी बताया कि भोले भाले हितग्राहियों के खाते में राशि आवंटन रूकवाने के नाम पर जनप्रतिनिधि उगाही कर रहे हैं। ग्रामीणो ने कलेक्टर से मांग की है कि आवास निर्माण के नाम पर स्वीकृत राशि का अविलंब उनके खाते में स्थानांतरित किया जाए, ताकि उनका आवास निर्माण का कार्य शुरू हो सके। शिकायत करने पहुंचे लोगों में मनीराम, टंगरीबाई, संझई बाई, शिवकुमार, चैतराम आदि उपस्थित थे।