पति-पत्नी लेंगे तलाक, पति देगा भरण पोषण के लिए ढाई लाख
February 11, 2024महिला आयोग की टीम ने करवाया आपसी राजीनामा तैयार
रायपुर । पति-पत्नी के एक प्रकरण में महासमुंद सखी सेंटर में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के निर्देश पर महिला आयोग की सदस्य डॉ अनीता रावटे और सखी सेंटर के सरंक्षण अधिकारी ने रविवार को काउंसलिंग की।
इस प्रकरण में आवेदिका ने आपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें पूर्व में आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने दोनों पक्षों को सुनकर आयोग में काउंसलिंग करवाने की सलाह दी थी। काउंसलिंग करवाने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर आगे की जीवन अलग-अलग रहने का फैसला किया था और अपनी शर्तों के आधार पर तलाक आयोग की मदद से करवाने की बात कही थी। पिछली सुनवाई में आवेदिका ने एक मुश्त ढाई लाख रुपए भरण पोषण की मांग की, जिसे पति देने तैयार हो गया। पति तीन किस्तों में आवेदिका को पैसे देगा। पहला किस्त के रूप में आज 1 लाख रुपए नगद आवेदिका को अनावेदक ने आपसी सहमति की कागजात बनाने पर दिया और बाकी 75-75 हजार रुपए दो किस्त में 15 मार्च और 22 अप्रैल को न्यायलय में तलाक का आवेदन करने तथा दोनों पक्षों की गवाही पर देगा।