छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल नेलसनार का औचक निरीक्षण किया
February 10, 2024बीजापुर । कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने शुक्रवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद स्कूल नेलसनार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीधे कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों के अध्यापन के तौर-तरीकों का मुआयना किया। छात्रों ने कलेक्टर के सवालों का बेझिझक जवाब भी दिया।
Read More: DAILY HOROSCOPE 10 FEBRUARY 2023: जानिए आज का राशिफल,कार्य में कोई कोताही ना बरतें ये राशि वाले
कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर देखकर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी और उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। 01 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए बिना भय के पेपर दिलाकर उत्तीर्ण होने को कहाँ। विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने शिक्षकों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने छात्रावास एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों को अपना कैरियर बनाने के लिए बेहतर पढ़ाई कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की समझाइस दी। कलेक्टर ने स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर कर, शाला परिसर की साफ.सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी देने पर जोर दिया। इस दौरान भैरमगढ़ सीओ राजेंद्र कुमार बलेन्द्र, तहसीलदार मोहनलाल साहू एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।