वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे तीन तस्कर वन विभाग द्वारा गिरफ्तार, तेंदुए की खाल जब्त
February 8, 2024गरियाबंद,08 फरवरी I वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे तीन तस्करों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। साथ ही तेंदुए की खाल जब्त की है। डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद की एन्टी पोचिंग टीम ने वनमंडल खैरागढ़ एवं परिक्षेत्र रेंगाखार (वनमंडल कवर्धा) के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वन मंडल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवाड़ा-बकरकट्टा मार्ग में वन्यप्राणी तेन्दुए की खाल की खरीदी बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिसमें अमर सिंग पिता टिकैत साहू मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्राम कनिया और सतिराम पिता लक्ष्मण व गैस लाल पिता समल सिंह गोड़ खैरागढ़ जिले के ग्राम खाम्ही और कुम्हरवाड़ा के रहने वाले है। तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में खैरागढ़ उपजेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और छत्तीसगढ़ राज्य उडन दस्ता टीम सल्हेवारा परिक्षेत्र वनमंडल खैरागढ़ एवं रेंगाखार परिक्षेत्र वनमंडल कवर्धा के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। गरियाबंद। तेंदुआ की खाल के साथ पकड़े गए तस्कर।