बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में खराब सड़कों और जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों का मुद्दा गूंजेगा
February 7, 2024रायपुर,07 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में खराब सड़कों और जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों का मुद्दा गूंजेगा। इसके अलावा राज्यपाल के अभिभाषण पर भी सदन में चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आज उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप पत्रों को पटल पर रखेंगे.
ध्यानाकर्षण
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत कोल परिवहन और उससे संबंधित परमिट को लेकर सीएम साय का ध्यानाकर्षण करेंगे. विधायक द्वारकाधीश यादव टेलकलगुड़म में नक्सल मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने पर सीएम का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण प्रस्ताव पर अजय चंद्राकर चर्चा करेंगे.