रामलला के दर्शन करने ‘आस्था स्पेशल’ से अयोध्या रवाना हुए हजारों श्रद्धालु..
February 7, 2024दुर्ग । जिस घड़ी का सबको इंतजार था, वो अब खत्म हो गई है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 7 फरवरी को अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई। “श्रीरामलला दर्शन योजना” के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, दयालदास बघेल, और विधायक व दर्शन समिति संयोजक धरमलाल कौशिक ने दोपहर 12:20 बजे दुर्ग स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया।
श्रीराम के पुण्य-पावन अयोध्या धाम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से 1 हजार 340 यात्री 20 रवाना हुए।
जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा गगन,
छत्तीसगढ़वासी चले श्रीराम के भवन
मोदी की गारंटी का एक और वादा पूर्ण होते हुए “श्रीरामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत हज़ारों श्रद्धालुओं के भारी उत्साह के साथ दुर्ग से पहली ट्रेन “आस्था स्पेशल” अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई।
आस्था स्पेशल ट्रेन लौटी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन कराकर आस्था स्पेशल ट्रेन लौट आई है। दर्शन कर लौटे यात्रियों का रायपुर रेलवे स्टेशन में तिलक और माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। ट्रेन के रायपुर पहुंचते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लोगों पर फूल बरसा कर कर स्वागत किया। लोग ढोल नंगाड़ों की गूंज पर नाचते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।
अयोध्या से लौटे यात्रियों ने बताया कि श्री राम लला के दर्शन कर उनका जीवन धन्य हो गया। आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 4 फरवरी को प्रदेश के 1344 राम भक्तों को लेकर रवाना हुई थी। इस दौरान राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ट्रेन के भीतर बैठे भक्त पूरे समय जय जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। कई लोग हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते दिखे।