छत्तीसगढ़: गरीबों का राशन हड़प रहे मुनाफाखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई
February 7, 2024भिलाई। पिछले कुछ वर्षों से दुर्ग जिले के खुर्सीपार, कैम्प, सुपेला सहित अनेक राशन दुकानों से गरीबों का राशन औने पौने में हड़प कर मुनाफाखोर एक बड़ी टीम के साथ पीडीएस चावल की तस्करी करते रहे हैं। विधायक रिकेश सेन ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल से
इस विषय में मुलाकात कर इस बड़े अवैध कारोबार का खुलासा करते हुए इसे रोकने कड़े एक्शन के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि सुपेला, कैंप क्षेत्र में गरीबों को बांटे जाने वाले सरकारी राशन पर लंबे समय से मुनाफाखोरों की नजर रही है। कई राशन दुकान संचालक भी इस स्कैंडल में संलिप्त रहे हैं। मोपेड और तीन पहिया वाहनों की मदद से राशन दुकानों से पीडीएस चावल उठा कर कैंप, सुपेला, रामनगर, छावनी, कुरूद और टाउनशिप के रिहायशी क्षेत्र में बनाए गए अड्डे तक ले जाया जाता है, यहां चावल की बोरियां बदल कर इन्हें चार पहिया वाहनों में लोड कर राइस मिलों तक ले जाया जाता है, पालिसिंग बाद यही चावल पावर हाऊस, सुपेला और दुर्ग के बड़े अनाज व्यवसायियों की मदद से क्षेत्र की राशन दुकानों तक पहुंचता है।