छत्तीसगढ़: परीक्षण शिविर में ई-ट्रायसाइकल के लिए 37 व सुगम्य केन के लिए 18 दिव्यांग पात्र
February 6, 2024कोरिया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी निर्देशानुसार जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसाइकल एवं सुगम्य केन वितरण हेतु एलिस्को कानुपर (भारत सरकार का उपक्रम) के माध्यम से विगत दिवस मानस भवन बैकुण्ठपुर एवं सामुदायिक भवन जनपद पंचायत सोनहत में परीक्षण/मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में एस.ई.सी.एल. एवं एलिम्को के विशेषज्ञों के द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर/शिवपुर चरचा के 27 मोटराइज्ड एवं 07 सुगम्य केन दिव्यांगजनों को पात्र पाया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत सोनहत के 10 मोटराइज्ड एवं 11 सुगम्य केन हेतु दिव्यांगजनों पात्र पाया गया।
एलिम्को जबलपुर के प्रभारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले के मोटराइज्ड ट्रायसाइकल हेतु कुल 37 एवं सुगम्य केन हेतु कुल 18 पात्र पाए गए दिव्यांगजनों को शीघ्र शिविर आयोजित कर वितरण की कार्यवाही की जावेगी।
दिव्यांगजनों हेतु मोटराइज्ड ट्रायसाइकल एवं सुगम्य केन परीक्षण/मूल्यांकन शिविर में उप संचालक समाज कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर/सोनहत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चरचा एवं उनके अधिकारी/कर्मचारियों के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया।