छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्या, शिकायत और मांग
February 6, 2024धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्या, शिकायत और मांग को सुनीं। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास दिलाने, श्रम विभाग के तहत पंजीयन कराने, अतिक्रमण हटाने, जॉब कार्ड बनाने, आहाता निर्माण, शासकीय उचित मूल्य दुकान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, सामाजिक भवन आबंटित करने, विद्युत तार बदलने, फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने, मितानिन का मानदेय भुगतान, जाति प्रमाण पत्र बनाने, हैंण्डपम्प मरम्मत, भूमि अधिग्रहित करने, राशनकार्ड में नाम जोड़ने सहित आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी कुल 150 आवेदन प्राप्त हुये।