CEO ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाये गये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शिविर का लिया जायजा
February 4, 2024जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे ने शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगाये गये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शिविर का जायजा लिया और अकलतरा में बिहान कैंटीन में चाय नाश्ता कर समूह की दीदियों का उत्साहवर्धन किया।
जिला पंचायत सीईओ ने जिले के ग्राम पंचायत अमरताल, कोटमीसोनार, रसेड़ा, नरियरा, बनाहिल में लगाये गए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में पहुचकर चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी का शत प्रतिशत कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्ड बनाने के निर्देश दिए। शिविर में परम्परागत बढ़ाई, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, लोहार, धोबी, कुम्हार, राजमिस्त्री जैसे 18 श्रेणी के कारीगर,शिल्पकार अपने आधार कार्ड , बैंक एकाउंट व मोबाइल नम्बर के साथ पंजीयन कराने पहुंचे। योजना में हितग्राहियों को प्रशिक्षण के बाद 15 हजार रुपए का अनुदान टूल्स किट के लिए दिया जायेगा, साथ ही कम ब्याज दर पर राशि 3 लाख तक ऋण की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों एवं कारीगरों का पंजीयन ग्राम पंचायत, ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) के माध्यम से किया जा रहा है। पंजीयन उपरांत उन्हें परम्परागत व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण, अनुदान एवं ऋण से लाभान्वित किया जाएगा।