केंद्रीय जेल में सिम्स ने लगाए स्वास्थ्य शिविर
February 3, 2024बिलासपुर,I विश्व कैंसर दिवस को ध्यान में रखते हुए सिम्स के कैंसर विभाग के द्वारा सेंट्रल जेल बिलासपुर में मुख और गले के कैंसर पर परीक्षण शिविर और अध्ययन शाला का आयोजन 2 फरवरी 2024 को किया गया था I सिम्स कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रहास ध्रुव,डॉ हेमू टंडन,डॉ सुमन कुमार कुजूर और डॉ जागेश्वर सोनकर ने कैदियों को कैंसर से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी दी I इस अवसर पर कैंसर विशेषज्ञों द्वारा लगभग 200 कैदियों का परीक्षण किया गया था I इस परिक्षण एवं कार्यशाला में कैदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I परीक्षण के दौरान कुछ कैदियों में कैंसर के लक्षण दिखाई दिए जिन्हें कैंसर की जांच के लिए सिम्स बुलाया गया है I जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने कैंसर विशेषज्ञों का स्वागत किया और भविष्य में कैंसर से सम्बधित परिक्षण एवं अध्ययन शाला के लिए आमंत्रित किया है I इस अवसर पर सभी कैंसर विशेषज्ञों ने खोमेश मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया I अध्ययन शाला के दौरान कैंसर विशेषज्ञों ने कोनी में बनने वाले राज्य कैंसर संस्थान का जिक्र बार-बार किया है I इस संस्थान के स्थापना से कैंसर रोगियों को एक ही छत के नीचे कैंसर के सभी प्रकार के डाइग्नोस्टिक टेस्ट और उन्नत एवं आधुनिक उपचार संभव हो पायेगा I यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बहुत बड़ा तोहफा साबित होगा I डॉ. ध्रुव ने इसी प्रकार कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए समाज के सभी तबकों तक परिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित करने की बात कही है