छत्तीसगढ़: स्वरोजगार के लिए 17 हितग्राहियों को 1 लाख 70 हजार अनुदान राशि स्वीकृत
February 1, 2024गरियाबंद । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति गरियाबंद के द्वारा संचालित अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत 17 हितग्राहियों को विभिन्न व्यवसायों के लिए युनियन बैंक ऑफ इंडिया राजिम के द्वारा 3 लाख 40 हजार रुपए ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जिला अंत्यावसायी गरियाबंद द्वारा 1 लाख 70 हजार रुपए अनुदान राशि स्वीकृत किया गया। इससे हितग्राहियों को आजीविका के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत बैंक से उपलब्ध कराये गये ऋण के अलावा जिला अंत्यावसायी गरियाबंद के द्वारा 10-10 हजार रुपए अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। लाभान्वित हितग्राहियों में राजिम के ग्राम बकली निवासी ओमकल्याणी, पुष्पा बाई टण्डन, मुन्नी बाई बारले, पुर्णिमा मारकण्डे, संगीता मारकण्डे, सोनावती आदिल, लिखेश्वरी खुंटे, पुजा मारकण्डे, ढेलिया बाई आदिल, प्रतिभा कुर्रे, तारा मिरी, कामना मिरी, रूखमनी मिरी, हिरा मारकण्डे, पुष्पा मिरी, अंजु मिरी एवं लता मिरी शामिल है।