मुख्यमंत्री से धमतरी जिले से आए क्रिकेट खिलाड़ियों ने की सौजन्य मुलाकात
March 30, 2022रायपुर, 29 मार्च 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में आनन्द पवार के नेतृत्व में धमतरी जिले से आए क्रिकेट खिलाड़ियों के दल ने सौजन्य मुलाकात की। धमतरी जिले में मुख्यमंत्री ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें नवागांव की टीम ने विजेता तथा अंबेडकर वार्ड की टीम उपविजेता रही। मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट के सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा उपस्थित थे।
मुलाकात के दौरान आनंद पवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि धमतरी जिले के मिशन ग्राउंड में 10 से 28 मार्च 2022 तक धमतरी विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आनंद पवार फैंस क्लब व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में धमतरी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की 20 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें नवागांव की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया तथा अंबेडकर वार्ड की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट में कुल 50 मैच खेले गए। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर पंकज वट्टी, सकुश गुप्ता, इज़राइल रिज़वी, शुभम साहू, सागर मिश्रा, सुभाष साहू, अनस जुनैद, अजय फुटान, शोएब रज़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।