जिले में 2 फरवरी से समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन
January 31, 2024उत्तर बस्तर कांकेर। जिले में 2 फरवरी से समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके सुपरविजन के लिए बीईओ, एबीईओ व बीआरसीसी को टीम गठित कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मॉनिटरिंग टीम नियमित रूप से परीक्षा अवधि में निरीक्षण पर रहेंगे। इसके अलावा छमाही परीक्षा में मेरिट हेतु चिन्हांकित छात्र-छात्राओं का मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन भी विकासखंडवार करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को आमंत्रित कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्री-बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का दायित्व अन्य संस्था को सौंपा गया है ताकि अच्छे से मूल्यांकन संभव हो एवं बच्चों के उत्तर पुस्तिका में मूल्यांकनकर्ता द्वारा और कैसे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, अपने टीप अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस प्रकार से दो विशेषज्ञों द्वारा टीप करने से छात्रों को आदर्श उत्तर लेखन हेतु उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि सभी बोर्ड परीक्षा के छात्र परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थित हों, एक भी छात्र परीक्षा से वंचित ना रहे। साथ ही प्रयास किया जाये कि परीक्षा अवधि के बीच में कोई भी छात्र परीक्षा से में अनुपस्थित ना रहे।