राहुल द्रविड़ ने की इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप की तारीफ
January 30, 2024नई दिल्ली। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात कही है। भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 196 रन बनाए। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही। मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने ओली पोप की तारीफ की है। द्रविड़ ने कहा कि हमें उसका (बैजबॉल) मुकाबला करना होगा। मैंने निश्चित रूप से उस स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ लंबे समय तक स्वीप, रिवर्स स्वीप खेलना ऐसा होते नहीं देखा है। हमने पहले भी खिलाडिय़ों को ऐसा प्रयास करते और कुछ शानदार पारियां खेलते देखा है लेकिन इतनी कम गलतियों और इतनी बेहतरीन तरीके से स्पिनर्स को खेलने में सक्षम होना, मैंने शायद ऐसा नहीं देखा है। पोप को सलाम है।