छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
January 29, 2024सूरजपुर । जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के गरिमामयी पावन अवसर पर प्रथम बार एस.जी.एफ.आई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 67 वें अखिल भारतीय स्कूल खेल-कूद अंतर्गत जिला सूरजपुर के कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर गौरवान्वित किया।
गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिनमें कु. सोनिया दास 1500, 3000 मीटर दौड़ एवं क्रास कंट्री में 02 स्वर्ण एवं रजत पदक कु.माही दास कुश्ती, अंकुश कुमार, दिगम्बर राजवाडे, ईशान्त राजवाड़े, जवाहर लाल राजवाड़े, शुभम विश्वकर्मा, रोहन राजवाड़े, फुटबाल, कैलाश कुमार तलवारबाजी में कांस्य पदक प्रिंस दुबे बॉलीबाल, विशाल साहू, दीपक कुमार ताईक्वांडो, अभिज्ञान यादव तिरंदाजी, हिमांशु सिंह, त्रिकूद तथा मनीष गुप्ता ने कुश्ती में भाग लेकर जिले व छ.ग. राज्य को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह देव (सहायक संचालक), शरदेन्दु कुमार शुक्ल (सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी), शीला मजूदार, सुनैना जायसवाल, रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, संजय सिदार, समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक स्कूली छात्र, छात्राएं एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।