अवैध रूप से फटाकों का संग्रहण करने वाले आरोपी पर कार्यवाही

अवैध रूप से फटाकों का संग्रहण करने वाले आरोपी पर कार्यवाही

October 18, 2022 Off By NN Express
दीवाली त्यौहार के मद्देनजर अवैध रूप से फटाकों के संग्रहण करने वालों के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना मुंगेली को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि शिवाजी वार्ड सिंधी कॉलोनी निवासी अभिषेक रूपवानी अपने शंकर वार्ड के किराये के मकान में अवैध रूप से फटाकों का संग्रहण कर रहा है, कि सूचना पर थाना सिटीकोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित फटाका जिसमें 03 नम्बर टॉप टाईगर बम 150 पैकेट, मदर्स शॉट 201 पैकेट,

मैजिक फूलझड़ी 30 पैकेट, चुनमुन अनार 15 पैकेट, फूलझड़ी 25 पैकेट, चकरी 20 पैकेट, स्पाईडरमेन फटाका20 पैकेट, पॉप-पॉप (धरपटक), मदर मिर्ची फटाका 20 पैकेट, रॉकेट 04 पैकेट, कुल कीमती 33650/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थान मुंगेली में अपराध क्रमांक 587/22 धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक अधिनियम 1984 की धारा 9(ख 1 ख)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
 
   प्रकरण की विवेचना एवं रेड कार्यवाही में सिटी कोतवाली पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।