30 जनवरी को मनाया जाएगा शहीद दिवस
January 29, 2024जयपुर,। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 30 जनवरी का प्रतिवर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी, 2024 को सुबह 11 बजे 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा जाएगा।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शहीद दिवस को साइरनों द्वारा ध्वनि प्रसारण द्वारा 2 मिनट के मौन संकेत प्रसारित किये जाएंगे। जिसके बाद जिले में सामूहिक मौन रखा जाएगा। सामूहिक मौन के सफल आयोजन के लिए सोमवार, 29 जनवरी, 2024 को सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर सायरन बजाकर मौन संकेत का ट्रायल टेस्ट किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा मौन संकेत प्रसारण के लिए जिले के 8 स्थानों पर 10 सायरनों प्रयोग किया जाएगा। पहला सायरन सुबह 10 बजकर 59 मिनट 15 सेकंड पर बजेगा, जिससे मौन रखने की शुरुआत की जाएगी। 2 मिनट का मौन समाप्त होने पर 11 बजकर 02 मिनट पर मौन समाप्ति संकेत के लिए दूसरी बार सायरन बजाया जाएगा।
जिला कलक्टर ने सामूहिक मौन के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं।