इंग्लैंड से हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
January 29, 2024हैदराबाद । रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। लेकिन हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 28 रनों से हराया। इस हार के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एक ऐसा रिकॉर्ड जो इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान के नाम नहीं था।
टीम इंडिया इस मैच में शुरुआती दो दिन तक काफी अच्छी स्थिति में थी। पहली पारी के बाद भारतीय टीम ने 190 रनों की बढ़त भी ले ली थी। लेकिन इस बड़ी बढ़त के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिसने 100 या उससे ज्यादा की बढ़त लेने के बाद भारत में टेस्ट मैच गंवा दिया। इससे पहले भारत में किसी भी भारतीय कप्तान को टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा की बढ़त के बाद हार नहीं मिली थी।