वन मंत्री ने गर्म कपडे और सहायक उपकरण किए वितरित
January 28, 2024जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जय शर्मा ने अलवर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालाखेडा गेट में आयोजित कार्यक्र्रम में बच्चों को गर्म कपडे एवं दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण वितरित किए।
मंत्री श्री शर्मा ने नारायण सेवा संस्था को बच्चों को गर्म कपडे एवं दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण वितरित करने पर साधुवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार नारायण सेवा संस्था निरन्तर मानव सेवा के लिए कार्य कर रही है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार वंचित व जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभांवित करने का निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में सबसे ज्यादा उपस्थिति देने एवं अनुशासित रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही खेलो इंडिया पैरा गेम में सिल्वर मेडल, राज्य स्तर प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने पर सुनील कुमार साहू का मेडल पहनाकर सम्मान किया।
इसके पश्चात मंत्री संजय शर्मा ने अम्बेडकर नगर के ए ब्लॉक में बने पार्क में ओपन जिम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए व्यायाम बेहद आवश्यक है।