कलेक्टर ने किया कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण
January 27, 2024राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस अवसर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस शुभमय एवं मंगलकारी है। 26 जनवरी को हमारे देश का संविधान लागू हुआ, जिसमें भारतीय नागरिकों की शक्ति निहित है। लोकतंत्र में स्वतंत्र होने पर हमें जो अधिकार मिला हैं उसके अनुरूप हम सभी विधिसम्मत कार्य करते हैं। शासकीय सेवा में होने के कारण हमारी यह स्थिति है कि हम जनहित में उनके अधिकारों के लिए कार्य कर रहे हैं। हमें सिर्फ अपने अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्यों को भी निभाना है। जनसामान्य की ताकत हमारी ताकत है। जनहित में सभी अधिकारी बखूबी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और अपने कर्तव्यों को समझते हुए सभी को आगे बढ़ायें। इस अवसर पर जिला कार्यालय के कर्मचारी द्वारा छोड़ो कल की बातें….., ऐ हमको तेरी कसम…. जैसे देश भक्तिपूर्ण गीत गाये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।