27 तक आम जनता के लिए खुलेगा राजभवन
January 26, 2024भोपाल । 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राजभवन आमजन के लिए खोला जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। 25 जनवरी से 27 जनवरी 2024 तक तय अवधि में आम नागरिक राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे।
Read More: अयोध्या : पहले ही दिन आया 3.17 करोड़ रुपए का चढ़ावा
राजभवन आम नागरिकों के लिए 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आमजन को अवलोकन की अनुमति रहेगी। इस अवसर पर राजभवन में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।