बाघ ने किया फॉरेस्ट टीम पर हमला, 2 घायल
January 25, 2024अलवर । जंगल से भटक कर एक बाघ हरियाणा की सीमा में दाखिल हो गया था। इसको रेस्क्यू करने के लिए दो राज्यों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। रविवार को रेवाड़ी के गांव भटसाना में टाइगर की लोकेशन ट्रैक होने के बाद उसे पकडऩे सरिस्का वन्य विभाग की टीम पहुंची। मगर, बाघ ने विभाग की टीम हमला कर दिया। हमले में धर्म सिंह और हीरालाल नाम के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। भटसाना और आसपास के इलाके को वन विभाग की टीमों ने पूरी तरह घेर लिया है। वहीं, बाघ को लेकर अलवर वन मंडल ने अलर्ट जारी किया है।