
छत्तीसगढ़: शासकीय महिला प्रशिक्षण केन्द्र में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
January 24, 2024कोण्डागांव। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय महिला बहुउदेशीय प्रशिक्षण केन्द्र डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव में अध्यनरत बच्चों द्वारा “बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ‘‘ के नारों के साथ जन जागरूकता लाने रैली निकाली गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह भी इस आयोजन में शामिल हुए। ‘बेटिया भरेगी उंची उड़ान, चाहिए बस खुला आसमान, बेटी है कुदरत का उपहार, मत करो इसका तिरस्कार‘ इन्ही उद्देश्यों का जागरूकता लाने हेतु छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया। इस अवसर पर नोडल अधिकरी पीएनडीटी डॉ0 दिव्या तिवारी, सुनिता सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेे।