भूपेश बघेल ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत…
January 23, 2024रायपुर/नोएडा । पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक पुराने मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बघेल के खिलाफ यह मामला उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, इसके बाद कोर्ट ने बघेल को तबल किया था। लेकिन इस मामले में भूपेश बघेल कोर्ट में पेश नहीं हुए और न ही उन्होंने जमानत कराई। पेश नहीं होने के चलते कोर्ट ने उन्हें तलब किया।
Read More: धान खरीदी के अंतिम दिन, बारीकी से करें भौतिक सत्यापन : कलेक्टर
भूपेश बघेल सोमवार को अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे और पहले सरेंडर आवेदन और फिर जमानत अर्जी पेश की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद बघेल को जमानत दे दिया।
बता दें कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के चुनाव प्रचार के लिए नोएडा पहुंचे थे। तब देश में कोरोना का दौर चल रहा था। पुलिस ने बघेल व पाठक सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में बघेल ने सरेंडर किया है।