कोरबा का बुधवारी राम जानकी मंदिर हुआ राममय, कलेक्टर-SP समेत सांसद पहुंची मंदिर परिसर, भगवान श्रीराम का किया पूजा-अर्चना
January 22, 2024अयोध्या में रामलाला मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला पूरा राम में हो गया है। शहर के प्रवेश द्वार से लेकर अंतिम छोर तक जिले में राम भक्त नजर आ रहे हैं। सड़क पर जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। वही जगह-जगह विभिन्न आयोजन भी किए गए हैं।
शहर के मुख्य चौक चौराहा पर भगवा रंग से छावनी में तब्दील कर दिया गया है, वही जगह-जगह भग भंडारे का आयोजन भी किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से बुधवारी स्थित राम जानकी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां कलेक्टर अजीत बसन्त और कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला अपने टीम के साथ सुबह से ही मौजूद है।
बुधवारी स्थित राम मंदिर में जिला प्रशासन ने किया कार्यक्रम
जिला प्रशासन की ओर से राम मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है। सुबह से ही भजन संध्या के अलावा छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति को बढ़ावा देने कार्यक्रम का किया जा रहा है। इस आयोजन में नगर निगम के आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ के अलावा नगर निगम, और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
शहर के मुख्य चौक चौराहा पर भगवा रंग से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
कोरबा सांसद पहुंची राम मंदिर
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी राम मंदिर पहुंची उनके साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद समिति कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। सांसद ने राम मंदिर पहुंचकर श्री राम मंदिर में राम भगवान जी का पूजा अर्चना कर श्रीफल चढ़ाए। वहीं मंदिर में फेरे लिए। सांसद ने कहा कि पूरा देश आज राम में हो गया है। राम सभी के दिल में बसते हैं, हमारे कर्तव्य में बसते हैं। गांव-शहर में बसते हैं।