छत्तीसगढ़ : केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

January 21, 2024 Off By NN Express

चार लोगों से की गई 9,70,000 रूपये की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर करते थे ठगी, बालोद व चारामा से कुल 04 आरोपी गिरफ्तार।

कांकेर, 21 जनवरी । पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, मोहसिन खान एसडीओपी कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चारामा जितेन्द्र गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार कारवाही करते हुए मुख्य आरोपी कोमल प्रसाद पाण्डे पिता परमानंद पाण्डे उम्र 38 वर्ष निवासी खुर्सीपार जिला बालोद व अन्य आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

नाम आरोपी –


(01) कोमल प्रसाद पाण्डे पिता परमानंद पाण्डे उम्र 38 वर्ष निवासी खुर्सीपार थाना जिला बालोद ।


(02) देवा तिवारी पिता रामप्रसाद तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी चारभाठा थाना चारामा जिलाकांकेर ।


(03) नंदकिशोर साहू पिता स्व. जोगेश कुमार साहू उम्र 30 वर्ष निवासी सम्बलपुर थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद ।


(04) पुष्पेन्द्र तिवारी पिता सत्यनारायण तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी झलमला जिला बालोद ।