टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर रूपये ऐंठन वाले दो आरोपियो को साइबर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
January 20, 2024भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर रूपये ऐंठन बाले दो आरोपियो को को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में साइबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वीं व 12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाने बाले दो आरोपियो को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार। अपराध क्र.13/24 धारा – 419,420 भादवि एवं 66सी आईटीएक्ट की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाते है जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।