छत्तीसगढ़: रामलला के स्वागत में सुषमा जैन ने बनाई अनोखी रंगोली, देखें वीडियो…
January 19, 2024रायपुर । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में श्री रामलला का आगमन हो रहा है। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस उत्साह से छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी रामलला के स्वागत की तैयारियां जोरों से चल रही है। मंदिरों, चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है, घरों में भगवा झंडे लहरा रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपने अपने तरीके से भी रामलला के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं।
रामलला के स्वागत में राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र निवासी सुषमा जैन ने रंगोली तैयार की है। बी-301, मेट्रो हाइट, एयरटेल ऑफिस के पास तेलीबांधा निवासी सुषमा जैन एक गृहिणी हैं, और उन्होंने भगवन राम की बड़ी ही खूबसूरत रंगोली तैयार की है। उन्होंने बताया कि करीब 7 घंटों की मेहनत के बाद यह रंगोली तैयार हुई है। उन्होंने यह रंगोली गोल प्लाईवुड पर बनाई है। सुषमा जैन को इस बात की ख़ुशी है कि अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है और उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला।