छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने राईस मिल व एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण
January 19, 2024बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिला मुख्यालय बालोद के झलमला स्थित श्री गुरूदेव राईस मिल एवं ग्राम जगतरा में स्थित भारतीय खाद्य निगम के चावल गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्री गुरूदेव राईस मिल झलमला का निरीक्षण कर राईस मिल प्रबंधन द्वारा सहकारी समितियों से धान का समुचित उठाव हेतु किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ने राईस मिल संचालक से श्री गुरूदेव राईस मिल द्वारा अब तक धान के कुल उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राईस मिल संचालक को सहकारी समितियों से धान उठाव की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने राईस मिल संचालकांें को सहकारी समितियों से जमा किए जा रहे धान का शीघ्र कस्टम मिलिंग कर चावल जमा करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने राईस मिल के चावल के गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ग्राम जगतरा पहुँचकर भारतीय खाद्य निगम के चावल गोदाम में कस्टम मिलिंग के अंतर्गत समय पर चावल जमा कराने हेतु किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को कस्टम मिलिंग के अंतर्गत चावल लेकर आने वाली प्रत्येक गाड़ियों को समय पर खाली कराने के निर्देश भी दिए। जिससे समय पर समुचित मात्रा में चावल जमा कराने का कार्य सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।