कोरबा: जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन, विक्रय पर नियंत्रण हेतु विभाग द्वारा किया जा रहा सतत् कार्य
January 17, 2024कोरबा 17 जनवरी 2024 I कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन, विक्रय एवं अन्य प्रान्त आने से वाली मदिरा के रोकथाम व अन्य आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु सतत् कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी वृत्त कोरबा शहर के प्रभारी मुकेश पाण्डेय आबकारी उपनिरीक्षक मयस्टॉफ क्षेत्र में 16 जनवरी को रामपुर थाना के ग्राम कदमडीह के रहने वाले चन्द्रभवन से 9.500 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया एवं आबकारी वृत्त कोरबा दक्षिण उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कर्रानाला में नाला के पास भारी मात्रा में महुआ शराब निर्माण की सूचना पर विभाग द्वारा दबिश देकर मौके से 40 लीटर महुआ शराब एवं 500 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया।
साथ ही संबंधितों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत अजमानतीय अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश से संबंधित को जेल दाखिल किया गया।इसी तरह प्रभारी अधिकारी श्रीमती दीपमाला नागदेव आबकारी वृत्त दर्री-गेवरा मयस्टॉफ द्वारा विगत दिवस हरदीबाजार थाना के ग्राम गन्दई पखनापारा में आकस्मिक छापामार कार्यवाही कर गांव के हरियर दास से 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया एवं संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के धारा 34(2) 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया।