अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे बिहार में उत्साह

अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे बिहार में उत्साह

January 17, 2024 Off By NN Express

पटना । अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे बिहार में उत्साह है धार्मिक, सामाजिक और व्यवसाई संगठनों के साथ प्रदेशवासी भी इस दिन को खास बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं एक अनुमान के मुताबिक, उस दिन करोड़ों दीए पटना में जलाए जाएंगे। कई संगठनों ने दीए को लेकर अग्रिम बुकिंग करा ली है

Read More: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को याद आईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर

इस बीच, पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर से जय श्री राम के उद्घोष के बीच मंगलवार को राम रथ को श्री राम ध्वज दिखाकर रवाना किया गया महावीर मंदिर से रवाना यह राम रथ शहर के विभिन्न इलाको में घूम-घूमकर लोगों को 22 जनवरी को डाकबंगला चौराहे पर आकर राम-धुन, भजन के साथ हवन पूजन और प्रसाद के लिये आमंत्रित करेगा।

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए राजधानी पटना में श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति ने भव्य तैयारी की है, जिसके अंतर्गत 51 हज़ार दीपों से पटना के डाकबंगला चौराहे को जगमग किया जाएगा, इसके साथ ही लगभग सवा लाख दीप पटना के 50 से भी ज्यादा पूजा समितियों और व्यापारिक संगठनों के बीच वितरित किए जाएंगे

बताया गया कि एक दिन पहले यानी 21 जनवरी से चौबीस घंटे का अष्टजाम और प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भजन पूजन और हवन का आयोजन भी डाकबंगला पर चौराहे पर किया जाएगा इन सभी बातों की जानकारी और जागरूकता के लिए ही आज महावीर मंदिर से राम रथ को रवाना किया गया है

इधर, इन दिनों श्री रामचरित मानस की बिक्री में भी उछाल देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि बिहार में श्री रामचरित मानस, सुंदर काण्ड, विनय पत्रिका सहित राम के जीवन से संबंधित पुस्तकों की बिक्री बढ़ गई है धार्मिक पुस्तक के विक्रेताओं का कहना है कि श्री रामचरित मानस लोग सबसे अधिक खरीद रहे हैं। प्रदेश में अभी से ही माहौल राममय हो गया है घरों से लेकर मंदिरों, मठों में पूजा पाठ, शोभायात्रा और दीपोत्सव की तैयारी चल रही है।