छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 88, WHO ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की
January 17, 2024रायपुर,17 जनवरी । दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. WHO ने भी इसे लेकर चिंता (WHO On Corona Virus) जाहिर की है.
Read More: छत्तीसगढ़: कलेक्टर के निर्देश पर सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर अब स्ट्रीट लाइट से हुआ जगमग
डब्लूएचओ ने कहा है कि वायरल अभी खत्म नहीं हुआ है. इसका सिर्फ आकार और व्यवहार बदला है, अब भी यह पहले की तरह ही जानलेवा है. नए साल से पहले यानी कि दिसंबर महीने में कोरोना संक्रमण से करीब 10 हजार मौतें दर्ज की गई हैं. दिसंबर महीने में लोगों के मेल-मिलाप और गैदरिंग की वजह से कोरोना वायरस ने एक बार फिर से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है। जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को 4311 सैंपलों की जांच की गई।जिसमें 15 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 18 मरीज आइसोलेशन से हुए डिस्चार्ज हुए हैं। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है। आज मिले 10 मरीज के बाद पॉजिटिविटी दर 0.35 प्रतिशत हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है।