साइबर अपराधियों ने रिटायर DGP की DP लगाकर व्यापारी को ठगा
January 16, 2024इंदौर। साइबर अपराधियों का नई करतूत सामने आई है। अपराधियों ने एक व्यापारी को पूर्व पुलिस अफसर के नाम से धमकाया है। बेटे को रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये ले लिए है। पुलिस बैंक खातों और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुटी है। धोखाधड़ी रिफ्रेशमेंट व्यापारी राकेश शेंडगे के साथ हुई है। आरोपितों ने व्यापारी को काल लगाकर कहा कि तुम्हारे बेटे के दोस्तों ने एक युवती से दुष्कर्म किया है। इस वारदात में तुम्हारा बेटा भी शामिल है। पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है। उसने घटना में लिप्त होना स्वीकार लिया है। इतना ही नहीं आरोपितों ने जब व्यापारी को काल लगाया तो रोने की आवाज सुनाई दी। बदमाशों ने कहा कि पुलिस तुम्हारे बेटे की पिटाई कर रही है। केस से निकलने के लिए रुपयों की व्यवस्था कर लो। बेटे की आवाज में कहा कि पापा रुपये दे दो। मुझे बहुत पिट रहे हैं।
व्यापारी ने तत्काल 27 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में आरोपितों ने क्राइम ब्रांच वाला बनकर धमकाना शुरू कर दिया। इससे व्यापारी को शक हुआ। बेटे को काल लगाया तो वह दुकान पर बैठा हुआ था। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने तमिलनाडु के रिटायर डीजीपी के.विजय कुमार की डीपी लगा रखी थी। पुलिस के मुताबिक यह साइबर फ्राड है। इस तरह के जामताड़ा, मेवात, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, शिवपुरी में कई गिरोह सक्रीय है। आरोपित पुलिस अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी करते हैं। पहले यह गैंग वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बनाकर रुपये मांगता था। इस मामले में लोग जागरुक हुए तो ठगी का नया तरिका अपनाया है। लोग पुलिस के डर से आसानी से रुपये दे देते हैं। पुलिस के सामने समस्या यह कि आरोपित बैंक खाते और मोबाइल भी फर्जी यूज करते हैं। इस मामले में भी बाहर के फोन का उपयोग हुआ होगा।