छत्तीसगढ़: दंपति पर दंतैल हाथी ने किया हमला पुरुष दंपति की मौत,महिला ने भागकर बचाई जान.
January 15, 2024दंपति पर दंतैल हाथी ने किया हमला पुरुष दंपति की मौत महिला ने जैसे — तैसे भाग कर बचाई अपनी जान घटना जशपुर वन परिक्षेत्र तपकरा रेंज की है। जहां बस का इंतजार करते हुए दंपति खड़े हुए थे। अचानक दंतैल हाथी आ धमका हाथी ने बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया अपना निशाना और हमले में पति की मौत हो गई। हाथी के डर से महिला भाग खड़ी हुई और अपनी जान बचाई लगातार हो रहे हमले हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वन विभाग केवल देखता रह गया। वही एक और घटना में आज ही जशपुर जिले के बगीचा थाना के जुरगुम गांव में भी एक हाथी ने मधुसूदन नामक बुजुर्ग को मार दिया है। बुजुर्ग के घर की बाड़ी में केला का पौधा है वही पर हाथी आया हुआ था। बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई।
कुछ दिन पूर्व ही जशपुरनगर में दल से बिछड़े हुए हाथी के हमले मे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गईं. घटना जिले के पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार के बजनिया पारा गाँव की है। रेंजर कृपा सिंधु ने बताया कि सोमवार और मंगलवार के मध्य रात्रि मृतिका सुहानो बाई (75 वर्ष) पति सुंदरा व बेटी एक कच्चे मकान में सोए हुए थे वहीं पक्के मकान के दूसरे कमरे में पिता पुत्र सोए थे।
रात्रि में लगभग 12:30 बजे के आसपास वन अमला गांव में ही तैनात था। जहां पूर्व सूचना पर वन अमला हाथी को गांव से बाहर शेखरपुर की ओर भगा रहा था। अचानक लौटकर हाथी फिर से गांव में आ गया और उसने कच्चे मकान पर हमला कर दिया।जहां मां सुहानो बाई की मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि रात में घटना स्थल से उनकी टीम लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर थी इसके बावजूद वे हाथी के सामने कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे। लोनर एलीफेट बीते दो दिनों से आतंक मचाए हुए है।