PM मोदी ने देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और बिहू पर दी शुभकामनाएं
January 14, 2024पूरे देश में लोहड़ी, मकर संक्रांति और बिहू का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भारत के अलग-अलग राज्यों में फसल कटाई के समापन को इन त्योहारों के माध्यम से ईश्वर को धन्यवाद देने के उद्देश्य से मनाते हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और बिहू के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कहा, ‘देश ने कल लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया, आज कुछ लोग मकर संक्रांति का त्योहार भी हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे कल मनाएंगे. माघ बिहू का पर्व भी नजदीक आ रहा है.’
‘फसल कटाई उत्सव का प्रतीक’
‘इन सभी पावन पर्वों के लिए मैं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि ये त्योहार फसल कटाई उत्सव का प्रतीक हैं. इन पर्वों के माध्यम से हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखकर देश में भाईचारे और सद्भावना का वातावरण बनाएं रखें.’