छत्तीसगढ़: केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने लोगों को किया गया प्रेरित
January 13, 2024जशपुरनगर । बगीचा विकासखण्ड के मैनी ग्राम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डीपीआईआईटी राकेश कुमार पहुंचे और विभाग की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टालों को अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान की गई। इनमें पीएम आवास निर्माण पूर्ण, पीएम उज्जवला गैस योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और वन अधिकार पत्र से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
Read More: ‘फाइटर’ : रिलीज से पहले ही ‘फाइटर’ बनी नंबर 1?
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में 16 दिसंबर शुभारंभ किया गया है। जो जिले के सभी विकासखण्डों में निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत जिले को पांच वैन प्रदान किया गया है। जिसके माध्यम से कि केन्द्र शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। संकल्प यात्रा के तहत् केन्द्र एवं राज्य शासन व्यवस्थित एवं समन्वित तरीके से कार्य कर रही है। ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाले अभियान के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना, अटल मिशन (अमृत योजना), उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रकचर योजना, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।
भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डीपीआईआईटी राकेश कुमार ने ग्राम पंचायत मैनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार अंचल के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचने के लिए इस योजना को प्रारंभ किया गया है। इस संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टालों का अवलोकन किया और चर्चा कर योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों और योजनाओं को सारे लोगों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा को उदेदश्य है। कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह, जनपद सदस्य सुमित्रा सलाम, पार्वती यादव, रेखा पैकरा सरपंच, जय कुमारी भगत, पंच जय लाल नायक, महादेव पैकरा, सोमर साय, राजकुमार बनवासी, अधिकारी कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।