पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा थाना बागनदी से थाना बोरतलाव तक किया बाईक से भ्रमण
October 18, 2022डीआईजी राजनांदगांव ,18 अक्टूबर रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा दल बल के साथ थाना बागनदी से थाना बोरतलाव तक जंगली रास्तों से नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम खैरबना, टाटेकशा, कोठिटोला, मकरनपुर, सितागोटा, कनेरी, बजरंगीटोला, बागरेकसा, बुढानछापर, कमपुरा छिंदीजोब होते हुए थाना बोरतलाव बाईक से भ्रमण करते हुए पहुंचे। थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान थाने के दस्तावेजों का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया। थाने की साफसफाई जवानों के वेशभूषा को देखे थाना के सस्त्रागार, थाना भवन के साथ मोर्चा का भी निरीक्षण किये। डीआईजी द्वारा थाना में उपस्थित पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछ कर निदान हेतु आश्वासन दिया गया। जवानों को सरहदी थानों से समन्वय स्थापित कर नक्सल ऑपरेशन को तेज करने कहा गया।
भ्रमण के दौरान डीएसपी अजीत ओगरे, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटले, डीआरजी राजनांदगांव एवं आईटीबीपी बागनदी/बोरतलाव के जवानों द्वारा डीआईजी एवं एसपी के साथ मोटरसायकल में जंगली इलाकों व रास्तों में गस्त किया गया।