छत्तीसगढ़: धान तौल में कम पाए जाने पर एसडीएम ने प्रबंधक को दिया नोटिस

छत्तीसगढ़: धान तौल में कम पाए जाने पर एसडीएम ने प्रबंधक को दिया नोटिस

January 13, 2024 Off By NN Express

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । सारंगढ़ एसडीएम आईएएस वासु जैन गुरुवार की रात बरमकेला ब्लॉक के ग्राम कंठीपाली के धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया इस केंद्र में किसानों से तौल किए गए धान बोरी में 2 किलो ज्यादा धान और भंडारित (स्टेक) किए गए धान को तौलाया गया तो धान बोरी में 3 से 4 किलो कम धान पाया गया। 

Read More: विशेष लेख : प्रधानमंत्री जनमन योजना: शासन की योजनाओं का लाभ देने घर-घर दस्तक दे रही सरकार

एसडीएम जैन ने किसानों से इस संबंध में बातचीत किया और इसका पंचनामा तैयार किया गया एसडीएम ने इसमें जांच के लिए समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सहायक पंजीयक को कार्यवाही के लिए भी पत्र लिखा है इस अवसर पर तहसीलदार आयुष तिवारी उपस्थित थे