छत्तीसगढ़: तीन दिव्यांग बच्चों का बनाया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र
January 8, 2024बीजापुर । जिला प्रशासन व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित बीजादूतीर कार्यक्रम अंतर्गत बीजादूतीर स्वयं सेवकों द्वारा अपने आसपास के व्यापक बदलाव के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है, जिससे समाज का सशाक्तिकरण भी हो रहा है, ये किशोर-किशोरियों द्वारा अपने आसपास चिहिंत हितग्राहियों जो कि विभिन्न प्रकार के सुविधाओं से वंचित हो रहे है, उनको प्रशासन के साथ जुड़कर लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है।
बीजादूतीर अंजनी सकनी, हर्षिता पण्ड़ा द्वारा साक्षी तेलम ग्राम कोपलपारा मिडते, श्रुति कुडमुल ग्राम एरमनार स्कूलपारा एवं सहादेव कुडमुल ग्राम एरमनार को जिला अस्पताल लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया है। इस प्रकार के कार्य से समाज के मुख्य धारा से जोडने में आसान हो रहा है।