छत्तीसगढ़ : BJP नेता की हत्या मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, घटना की जांच के लिए SIT गठित

छत्तीसगढ़ : BJP नेता की हत्या मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, घटना की जांच के लिए SIT गठित

January 8, 2024 Off By NN Express

कांकेर, 08 जनवरी । भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. पुलिस का दावा है कि इस घटना के कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा ने निष्ठावान कार्यकर्ता खोया है. दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा. जो भी दोषी होगा उप पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे थे, इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद कांकेर पुलिस मौके पर पहुंची. इस वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया या फिर यह हत्या आपसी रंजिश में की गई है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.