रायगढ़: बालसमुंद रायगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

रायगढ़: बालसमुंद रायगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

January 5, 2024 Off By NN Express

2070 किलो ग्राम महुआ लाहन पकड़ाया, शराब बनाने के उपकरण को भी किया गया नष्ट  

रायगढ़, 5 जनवरी कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के भंडारण, निर्माण, परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा बालसमुंद में बड़ी कार्यवाही की गई है। यहां नाले व तालाब किनारे से 138 प्लास्टिक डिब्बों में कुल 2070 किलो ग्राम महुआ लाहन, शराब बनाने के उपकरण और 10 लीटर अवैध महुआ शराब लावारिस हालत में बरामद कर नष्ट की गई तथा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत लावारिस प्रकरण कायम किया गया। आरोपियों की पतासाजी के प्रयास जारी है। उक्त कार्यवाही में वृत्त रायगढ़ शहर प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक हाबिल खलखो के द्वारा की गई, जिसमें आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर, प्रवीण जांगड़े एवं महिला नगर सैनिक सरोज कंवर का योगदान रहा।