Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा भव्य और एतिहासिक, 15-22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम, यहां देखें पूरा शेड्यूल….

Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा भव्य और एतिहासिक, 15-22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम, यहां देखें पूरा शेड्यूल….

January 5, 2024 Off By NN Express

अयोध्या: प्रभु श्री राम अपनी अयोध्या में आ रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 70 एकड़ भूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. इस दिन का सभी राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है. मंदिर के उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir) में अब बहुत कम समय बचा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है. क्योंकि पूजन प्रकिया 16 जनवरी से ही विधि-विधान से शुरू हो जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा की पूजा देशभर के 121 पंडित द्वारा संपन्न होगी

Read More:जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत,स्वजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हास्पिटल में मचाया जमकर हंगामा

भारत के इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा. सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. इस दिन करीब पांच शताब्दियों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. अयोध्या के कोने-कोने में हर्षोल्लास अभी से दिख रहा है और इंतजार है तो बस 22 जनवरी का.

यहां देखें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो चुकी है. 15 जनवरी से 22 जनवरी तक कई अनुष्ठान होंगे.

  • 15 जनवरी 2024: मकर संक्रांति के दिन रामलला के विग्रह यानी श्रीराम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.
  • 16 जनवरी 2024: इस दिन से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू होगा.
  • 17 जनवरी 2024: इस दिन से रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा.
  • 18 जनवरी 2024: इस दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी. मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन वरुण पूजन, विघ्नहर्ता गणेश पूजन और मार्तिका पूजन होगा.
  • 19 जनवरी 2024: राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी.
  • 20 जनवरी 2024: राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश, जिसमें अलग-अलग नदियों के जल इक्ट्ठा किए हैं उनसे पवित्र किया जाएगा.
  • 21 जनवरी 2024: इस दिन यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन के बीच राम लला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा.
  • 22 जनवरी 2024: इस ऐतिहासिक दिन पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस दिन मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की महापूजा होगी.

प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकेंड का वक्त

राम मदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त है. राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा.