मंदिरों का पुनर्निर्माण को लेकर…ओवैसी को धीरेंद्र शास्त्री जवाब

मंदिरों का पुनर्निर्माण को लेकर…ओवैसी को धीरेंद्र शास्त्री जवाब

January 5, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली,05जनवरी I बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर उनकी ‘मस्जिद खोने’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। दरअसल बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब हमारे हाथ में नहीं है। उन्होंने भावनगर में एक कार्यक्रम में कहा, “युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?” अब इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह ओवैसी के ‘डर’ को दर्शाता है और यह डर बना रहना चाहिए। शास्त्री ने शुक्रवार को एएनआई को बताया, “यह तो उनके डर को ही दर्शाता है। हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते बल्कि मंदिरों का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं। अगर उन्हें ये डर है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि ये डर उनके अंदर बना रहे।”

राम मंदिर का उद्घाटन नजदीक आ रहा है। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। इस बीच ओवैसी ने 1 जनवरी को मुस्लिम समुदाय के युवाओं से भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में मस्जिदें आबाद रहनी चाहिए। बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है।