Gold And Silver Prices Today: सोनी-चांदी के भाव में गिरावट शुरू, जानिये क्‍या है ताजा स्थिति

Gold And Silver Prices Today: सोनी-चांदी के भाव में गिरावट शुरू, जानिये क्‍या है ताजा स्थिति

January 5, 2024 Off By NN Express

मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में तेजी-मंदी थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे सराफा में कामकाज प्रभावित हो रहा है वर्तमान में चांदी-सोना के भाव नीचे आ रहे हैं। चांदी फिर से 74 हजार और सोना 65 हजार के अंदर आ गए हैं। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को चांदी में जहां 1100 रुपये किलो और चांदी में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई आरटीजीएस में चांदी 73500 रुपये किलो और सोना 64500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे।

सोना-चांदी के भाव में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव

Read More: 36 वर्षीय वृद्ध नर भालू बबलू का निधन, 17 साल पहले राजस्थान से वन विहार लाया गया था

थोड़े-थोड़े समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव आ रहा हैलगातार तेजी के बाद अब गिरावट का दौर प्रारंभ हो गया है। भाव में थोड़े-थोड़े अंतराल में तेजी-मंदी से सराफा बाजार में अनिश्चतता का माहौल है। भाव में तेजी-मंदी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है ज्यादातर कारोबारी इसे सटोरियों की तेजी-मंदी बता रहे हैं।

व्यवसायी प्रतीक जैन व ऋषभ संघवी ने बताया कि भाव में अत्यधिक तेजी-मंदी से ग्राहकी पर असर पड़ रहा है। अत्यधिक तेजी के चलते निम्न व मध्यम वर्ग सोना-चांदी की खरीदी से दूर हो गए हैं बीते दो दिनों से सोना-चांदी के भाव में गिरावट आ रही है। पांच मई की तुलना में चांदी में 4600 रुपये गिरावट है, वहीं सोने में 1250 रुपये की तेजी बनी हुई है। 2023 में पांच मई को चांदी के भाव 78100 रुपये और सोने के भाव 63250 रुपये रहे थे।

एक नजर भाव में उतार–चढ़ाव पर

4 जनवरी 73500 64500

03 जनवरी 74600 64800
02 जनवरी 75950 65300
01 जनवरी 75450 65000
30 दिसंबर 75600 65000
29 दिसंबर 74700 64900
28 दिसंबर 75800 65100
27 दिसंबर 75600 64700
26 दिसंबर 75600 64700
25 दिसंबर 75600 64500