सामग्री भेजने के नाम पर व्यापारी से पौने 12 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी, अपराध दर्ज
January 4, 2024डिंडौरी। सामग्री भेजने के नाम पर जिला मुख्यालय के एक व्यापारी से पौने 12 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
16 दिसंबर 2023 को व्हाटसएप पर डील हुई थी
पीड़ित व्यापारी अजय कुमार तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 मेन रोड डिंडौरी ने गुरुवार को कोतवाली पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे वार्ड क्रमांक 10 स्टेट बैंक तिराहा के पास प्लाईवुड के थोक विक्रेता का कार्य करते हैं। 16 दिसंबर 2023 को अजात व्यक्ति ने फोन पर 6 टन वाइडिंग वायर के लेन देन की बात हुई। व्हाटसएप पर डील हुई। डील के मुताबिक संबंधित व्यक्ति को एक लाख 79 हजार रुपये का आरटीजीएस, एफडीएफसी बैंक के खाता में भेज दिया
6 टन का आर्डर बढ़ाकर 10 टन का हुआ
18 दिसंबर 2023 को वाईटिंग वायर के साथ बारबिड वायर, जीआइ वायर और स्टील नेल्स का 6 टन का आर्डर बढ़ाकर 10 टन का हुआ, जिसका भुगतान 4 लाख 48 हजार 500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान कौटक महिन्दा बैंक के खाता में किया। 19 दिसंबर 2023 को पुन उक्त अजात व्यक्ति के कहने पर 10 टन से 16 टन का आर्डर कर दिया, जिसकी अंतर राशि 3 लाख 86 हजार रुपये का भुगतान एचडीएफसी बैंक के किया गया। 20 दिसंबर 2023 को संबंधित के कहने पर पुन 16 टन से 20 टन का आर्डर हो ग़या, जिसका भुगतान एक लाख 62 हजार रुपये किया ग़या। इस प्रकार से कुल 11 लाख 75 हजार 500 रुपये का भुगतान आर्डर का एडवान्स मेरे द्वारा किया गया।
ड्रायवर का नंबर भेज रहा हूं उसको पेमेंट डाल देना
पीड़ित ने बताया कि 21 दिसम्बर को संबंधित व्यक्ति ने मैसेज किया कि माल लेकर गाड़ी 200 किमी आ गई है और वाहन का टायर फट गया है। ड्रायवर का नंबर भेज रहा हूं उसको पेमेंट डाल देना। न तो गाड़ी का नंबर और न ही बिल्टी नंबर, गेट पास कुछ भी नहीं भेजा।
संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम अनिल जैन बताया था
फोन लगाने पर संबंधित फोन भी नहीं उठा रहा है। अपना फोन भी बंद कर दिया है। इस प्रकार से अज्ञात व्यक्ति ने माल भेजने के लिये खाता में पैसे डलवाकर व माल न भेज कर मेरे साथ व्यापारिक लेन देन में धोखाधड़ी की है। संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम अनिल जैन बताया था।