छत्तीसगढ़: कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली

छत्तीसगढ़: कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली

January 3, 2024 Off By NN Express

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 जनवरी I कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सभाकक्ष में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत छत के निर्माण संबंधी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी तकनीकी सहायकों को कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल प्रबंधन की दिशा में बेहतर कार्य करते हुए माॅडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। 

 कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने अपूर्ण आवासों की संख्या, स्वीकृत आवास के विरुद्ध आधार सीडिंग, सामाजिक शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, लखपति दीदी योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, समस्त जनपद सीईओ, जिले के कार्यक्रम प्रबंधक, ग्रामीण विकास विभाग के सभी एसडीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।