छत्तीसगढ़: गार्डन में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, 2 सटोरिये गिरफ्तार…
January 2, 2024रायपुर,02 जनवरी । रायपुर पुलिस ने 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नया बस स्टैण्ड भाठागांव गार्डन में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाईल, कॉपी-रजिस्ट्रर, बैंक पासबुक, चेकबुक, डाट पेन सहित नगदी बरामद कर जब्त किया गया है। मामला टिकरापारा थाना का है। दरअसल 1 जनवरी को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित नया बस स्टैण्ड भाठागांव गार्डन में 2 व्यक्ति बैठकर ऑनलाईन सट्टा चला रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू प्र०आर० 2526 संतोष वर्मा, आरक्षक 2275 अश्वन साहू, 2035 रविन्द्र सिंह, 2397 देवचंद सिन्हा, की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई।
उक्त स्थान पर 2 व्यक्ति मोबाईल फोन एवं लैपटाप से ऑनलाईन सट्टा एप चालू कर सट्टा खेलते एवं कापी पेन से हिसाब लिखते मिले। पूछताछ करने पर अपना अपना नाम साहिद रजा खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 24 साल निवासी निजामी चौक कृष्णा नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग और मोह० गुलरेज पिता मोह० अनीश उम्र 23 साल निवासी ईदगाह चौक फरीद नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग बताये तथा रकम लेन देन के लिए किराए पर लोगो से बैंक खाता पासबुक व चेक प्राप्त कर ऑन लाईन सट्टा चलाना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग लैपटॉप, 03 नग मोबाईल, 04 नग कॉपी रजिस्ट्रर जिसमे करोड़ो रूपये का लेन देन करने का हिसाब लिखा है, 04 नग बैंक पासबुक, 04 नग बैंक चेकबुक, 02 नग डाट पेन नगदी 4000/रु जुमला किमती करीबन 95,000/रु को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 05/2024 धारा 4 (क), 6, 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सट्टा खेलने में आरोपियों द्वारा reddybook.blue ऑनलाईन साईड का उपयोग कर सट्टा खेला गया है एवं कॉपी रजिस्ट्रर में करोड़ो रूपयों का लेन देन के संबंध में हिसाब लिखा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
साहिद रजा खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 24 साल निवासी निजामी चौक कृष्णा नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।
मोह० गुलरेज पिता मोह० अनीश उम्र 23 साल निवासी ईदगाह चौक फरीद नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।