छत्तीसगढ़: सड़क किनारे खून से सना युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका

छत्तीसगढ़: सड़क किनारे खून से सना युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका

January 2, 2024 Off By NN Express

दुर्ग,02 जनवरी । छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खून से सना युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कपसदा से खपरी मार्ग के बीच में सड़क से 6 फीट की दूरी पर युवक का शव मिला। युवक की किसी ने भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की और फरार हो गया। सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर कुम्हारी थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे। फिलहाल घटन की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कुम्हारी पुलिस को सूचना मिली कि खपरी-कपसदा मार्ग के बीच में युवक का शव पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि 8:30 से 9 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली थी। भारी पत्थर से युवक का सिर कुचल दिया गया है जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने मृतक की पहचान गोपाल सोनवानी निवासी ग्राम कपसदा के रूप में किया है।

परिजनों को सूचना दे दी गई। पुलिस को आशंका है कि रात को युवक की हत्या की गई। शव सड़क से 6 फीट की दूरी पर पड़ा मिला। मृतक के ऊपर पत्थर पड़ा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच जा रही है।